Virat Kohli ने वर्ल्ड कप 2023 में रचा इतिहास

आज हम इस आर्टिकल में जानेगे कि Virat Kohli ने 2023 के वर्ल्ड कप में टोटल कितने रन बनाये है | इस वर्ल्ड कप में इंडिया की पूरी टीम ने अपना बहुत ही अच्छा योगदान दिया है पर विराट कोहली ने 2023 के वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए है |

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच से शुरुआत अच्छी की ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले मैच में कोहली ने 85 रन बनाए 116 बोलो का सामना किया और जिसमे 6 चौके भी शामिल थे | ऑस्ट्रेलिया के साथ में पहले मैच में सिर्फ तीन खिलाडियों ने रन बनाए थे | जिसमे कोहली ने 85 रन और कएल राहुल Net Out 97 रन की नाबाद पारी खेली और हार्दिक पंड्या ने 11 रन बनाए थे |

इंडिया बनाए अफगानिस्तान

इंडिया का दूसरा मैच अफ़ग़ानिस्तान से हुआ उस मैच में भी Virat Kohli ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था | कोहली ने 55 रन बनाए 56 बोलो पर और रोहित ने 131 रन बनाए 84 बोलो पर ईशान किसान ने 47 और श्रेयस 23 रन बनाए थे | उस मैच को इंडिया ने 8 विकेट से जीता था |

इंडिया बनाए पाकिस्तान

 

14 अक्टूबर को फिर खेला गया पाकिस्तान से उस मैच में भी इंडिया ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया मैच में विराट कोहली ने 16 रन बनाए रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस 53 राहुल ने 19 और शुभमन गिल ने 16 रन बनाए | इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था |

इंडिया बनाए बांग्लादेश

उस मैच में भी विराट कोहली ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया | उन्होंने नॉट आउट 103 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 48 शुभमन गिल ने 53 और श्रेयस 19 और राहुल ने 34 रन बनाए | इंडिया ने उसे मैच को 7 विकेट से जीत लिया और विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया |

न्यूजीलैंड बनाए इंडिया

 

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए 10 केट खोकर 50 ओवर में और फिर इंडिया ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की कप्तान रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए शुभमन गिल ने 26 और विराट कोहली ने 95 श्रेयस 33 राहुल ने 27 और रविंद्र जडेजा ने 39 रन बनाए | इंडिया ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया | मोहम्मद शमी ने इस मैच में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने 5 विकेट लिए और उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया |

इंग्लैंड बनाम इंडिया

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का प्रदर्शन लिया और इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए 9 विकेट होकर 50 ओवर में इस मैच में सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए और राहुल ने 39 और सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाए |

फिर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रनों पर सिमट गई | इस मैच में इंडिया के गेंदबाज ने फिर से एक बार फिर कारनामा करके दिखाया | जिसमें मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट ली | इस मैच को इंडिया ने 100 रनों से बहुत बड़ी जीत दर्ज की और मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा को चुना गया |

इंडिया बनाए श्रीलंका

इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए 50 ओवर में 8 विकेट होकर जिसमें सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने 92 रन बनाए और विराट कोहली 88 रन बनाए श्रेयस ने 82 रन बनाए और राहुल ने 21 रन बनाए | सूर्यकुमार यादव ने 12 और रविंद्र जडेजा ने 35 रन बनाए |

बैटिंग करने आए श्रीलंका के खिलाड़ी इंडिया के गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 55 रनों पर ऑल आउट कर दी | इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने 5 विकेट ली और जसप्रीत बुमराह ने 1 और मोहम्मद सिराज ने 3 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट ली | इस मैच को इंडिया ने 302 रनों से जीत दर्ज की और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी बने |

साउथ अफ्रीका बनाए इंडिया

इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया | इंडिया के बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बैटिंग की और 326 रन बनाए 5 विकेट होकर 50 ओवर में जिसमें 40 रन रोहित ने बनाया | शुभमन 23 और विराट कोहली ने 101 नॉट आउट रन बनाए |  श्रेयस 70 रन और सूर्यकुमार 22 और रविंद्र जडेजा 29 ने बनाए |

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इस मैच में कुछ ज्यादा नहीं कर पाए इन्होंने 83 रन ही बना पाए 10 विकेट खोकर 27 ओवरों में ऑल आउट हो गई पूरी टीम और इंडिया की तरफ से बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की गई इसमें मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 2और रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट और मोहम्मद 2 सिराज ने 1 विकेट लिया इंडिया ने इस मैच को 243 रन से बहुत बड़ी जीत दर्ज की और विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया |

इंडिया बनाए नीदरलैंड

इंडिया का मुकाबला हुआ नीदरलैंड से इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया | इंडिया ने 410 रन बनाए चार विकेट खोकर 50 ओवर में रोहित शर्मा ने 61 रन गिल ने बनाए 51 रन और कोहली ने 51 श्रेयस अय्यर ने नॉट आउट 128 रन राहुल ने 102 रन बनाए |

नीदरलैंड की टीम 250 रन बना पाई | इस मैच को इंडिया ने 160 रन से जीत लिया और मैन ऑफ द मैच श्रेयस को चुना गया | 2023 वर्ल्ड कप में इंडिया सेमी फाइनल में अपनी सबसे पहले जगह बनाई |

वर्ल्ड कप 2023 पहला सेमीफाइनल इंडिया बनाए न्यूजीलैंड

इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए 4 विकेट होकर 50 ओवर में जिसमें रोहित शर्मा ने 47 शुभमन गिल ने 80 और विराट कोहली ने 117 श्रेयस 105 रन राहुल ने 39 रन बनाए |

न्यूजीलैंड सेमी फाइनल मैच में कुछ ज्यादा नहीं कर पाई और उनकी पूरी टीम 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई | इस मैच में गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह ने 1 मोहम्मद सिराज ने 1और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया | इंडिया ने इस मैच को 70 रनों से जीत लिया और मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया | 2023 के वर्ल्ड कप में इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते और वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी सबसे पहले जगह पक्की की |

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल इंडिया बनाएं ऑस्ट्रेलिया

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 240 रन बनाए 10 विकेट खोकर और रोहित शर्मा ने 47 और विराट कोहली ने 54 और राहुल ने 66 रन बना पाए और पुरी टीम 240 पर सिमट गई |

240 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बहुत ही अच्छी तरह से बल्लेबाजी करते हुए 241 रन 4 विकेट होकर 48 ओवर में बना लिए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया | ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार 2023 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया |

2023 के वर्ल्ड कप में इंडिया के तरफ अच्छी गेंदबाजी की गई थी | अच्छी बैटिंग की गई थी पर 2023 फाइनल में टीम कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए इसलिए 2023 का वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई | इस मैच में ट्रेवल्स हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया और हमारे इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली को द सीरीज ऑफ द मैच चुना गया |

2023 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है

भारत के विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप 11 माचो में 765 रन बनाए और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का शतकों का भी विराट कोहली ने रिकॉर्ड तोड़ा | विराट कोहली वर्ल्ड के पहले 50 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं |

2023 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बहुत ही अच्छी कप्तानी की और पूरी टीम ने मिलजुलकर इस टूर्नामेंट को फाइनल तक पहुंचा | हमें गर्व है इंडिया टीम के सारे ही खिलाड़ियों पर गर्व है |

हमें गर्व है इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली और पूरी इंडिया टीम पर जो फाइनल तक पहुंचे | 2023 का वर्ल्ड कप इस बार नहीं जीत पाए तो आने वाला वर्ल्ड कप हम जरूर जीतेंगे |

Leave a comment